सोलन: पंचायत प्रधान से नशे की बड़ी खेप बरामद, तस्करी करते हुए 2 साथियो के साथ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत साईं चड़ोग के वर्तमान प्रधान राम प्यारा समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना नालागढ़ में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

DSP नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार नालागढ़ से स्वारघाट जा रही है और उसमें नशीला पदार्थ मिलेगा। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए कार को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर 4.497 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने कार सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनकी पहचान ग्राम पंचायत साई चड़ोग के वर्तमान प्रधान राम प्यारा व उसके साथियों जगन्नाथ और नरेश कुमार से हुई। पुलिस ने तीनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और चूरा पोस्त को भी जब्त कर लिया।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights