सोलन जिला प्रशासन का वोट प्रतिशत बढ़ाने को अनुठा उपाय, मतदान में वृद्धि के साथ वोटरों की भी होगी बल्ले-बल्ले

ईट प्योर वोट फॉर सियोर कैंपने को लांच करते सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा(फोटो- ईएनटीवी)

Eat Pure Vote for Sure Compaign: सोलन के जिला प्रशासन ने लोकसभा की चार सीट और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को एक ऑफर दिया है. इसके तहत एक जून को अगर पूरे परिवार के साथ मतदाता वोट करता है तो उसे सोलन के होटल या रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक जून को लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें सोलन के मतदाता हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें यहां के जिला प्रशासन की ओर से एक ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर में प्रशासन ने एक शर्त रखा है. इसके लिए घर के पूरे सदस्य अगर एक जून को वोट करते तो उन्हें सोलन के 20 रेस्टोरेंट या होटल (फिलहाल चिन्हित किए गए ) में लंच या डिनर करने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
सोलन जिला प्रशासन ने यह ऑफर स्वीप कार्यक्रम तहत यहां की जनता को दिया है. जिसका मकसद वोटरों को मतदाता केंद्र तक खींचने और वोट प्रतिशत में इजाफा करना है. अब ये तो एक जून को ही पता चल पाएगा कि जिला प्रशासन की ये मुहिम लोगों के बीच कितना कारगर हुई है. फिलहाल जिला प्रशानस के इस ऑफर की चर्चा सोलन में खूब हो रही है.

सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोलन के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर एक कैंपेन लांच किया है. जिसका नाम है ईट प्योर वोट फॉर सियोर (Eat Pure Vote for Sure) है. डीसी ने बताया कि इसका संदेश है कि शुद्ध खाना खाएं और वोट भी डालें. डीसी ने बताया कि इसके अंतर्गत ऑफर किया गया है कि एक जून को मतदान करें और अगर पूरा परिवार वोट करता है तो चिन्हित किए गए किसी भी रेस्टोंरेंट में जाकर उस दिन भोजन कर सकते हैं, लंच या डिनर कर सकते हैं. इसमें 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि ये सोलन की जनता के लिए अच्छा मौका है कि एक जून को भारी संख्या में मतदान करें और इस ऑफर का पूरा फायदा उठाएं.

डीसी ने बताया कि मंगलवार (07 मई) से ही रेस्टोंरेंट और होटल वाले ग्राहकों जो भी बिल देंगे, उसमें एक छोटा स्टांप लगा होगा जिसमें एक मैसेज होगा कि एक जून को सभी लोग मतदान का जरूर प्रयोग करें. डीसी ने बताया कि अभी फिलहाल में 20 रेस्टोरेंट-होटल जुड़े हैं आने वाले समय में इसकी संख्या में इजाफा देखने के लिए मिलेगा.

Spread the News
Verified by MonsterInsights