वाल्मीकि सभा कैंट कजलोट के तत्वधान मे भगवान वाल्मीकि जयंती का सफल आयोजन

धर्मशाला(पंकज शर्मा): कजलोट कैंट मे विनोद बोता प्रधान वाल्मीकि सभा की अध्यक्षता मे भगवान वाल्मीकि जयंती का सफल आयोजन हुआ. उससे पहले शुक्रवार को भगवान वाल्मीकि मंदिर से मकलोडगंज तक शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमे डीजे की धुनो मे सैकड़ो लोगो ने नाच नाच कर अपनी भगवान के प्रति श्रद्धा अर्पित की. शनिवार को भगवान वाल्मीकि मंदिर कैंट कजलोट मे हवन पूजा अर्चना के उपरांत सुदेश सहोंतरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि महा सभा पंजीकृत दिल्ली,जो मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे झंडे की रस्म अदा की.

जैसे ही भगवान वाल्मीकि जी का झंडा लहराया गया पंडाल मे भगवान वाल्मीकि जी के जयकारों के साथ पंडाल गूंज गया. सर्व प्रथम उपप्रधान ग्राम पंचायत कैंट कजलोट सुभाष चंद्र ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रति अपने विचार रखे . उसके पश्चात प्रधान गांव पंचायत कजलोट कैंट देवदत्त,प्रधान वाल्मीकि सभा धर्मशाला प्रवीण जॉय ने अपने विचार रखे. इस समारोह मे विशेष अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय सचिव प्रमन चटवाल ने अपने बहुमूल्य विचार रखे.

अंत मे मुख्य अतिथि सुदेश सहोंतरा ने अपने विचार रखे ओर भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के बहुमूल्य अंशो का व्यख्यान करके पंडाल मे सभी उपस्तिथि सैकड़ो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ओर सभी लोगो का दिल जीत लिया अंत मे वाल्मीकि सभा कैंट कजलोट के प्रधान विनोद बोता ने सभी गणमान्य लोगो का इस समारोह मे पधारने पर स्वागत व धन्यवाद किया. फिर सभी लोगो ने लंगर का आनंद प्रशाद के रूप मे ग्रहण किया. इस समारोह मे मुख्य रूप से ,प्रतिष्ठित व्यपारी जे पी अग्रवाल. आर्मी कैंट से कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी शिखा रावत उनके साथ ऋचा बुटेल,विकास गिल. संजीव थापर,हंस जी. शलिन्दर सहोंतरा. बुजुर्ग नेता लोकनाथ. चौधरी प्रेम चंद, शानू कुमार, राजीव कुमार, अभिनव पम्मा, सूरज,राजेश, मनोज संजीव कुमार,ज्योति,रीता स्वर्णा देवी नीतू,अंजना विशेष रूप से उपस्तिथ रहे.मंच का संचालन जिला महासचिव शोभना बोता ने बेहतरीन ढंग से किया

Spread the News
Verified by MonsterInsights