सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा के निवास स्थान पर पैराग्लाइडिंग के सफल ट्रायल; जल्द मानव परिंदे अठखेलियां करते नजर आएंगे

सुजानपुर(गौरव जैन): विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां मानव परिंदे उड़ने की संभावनाएं होंगी उन्हें टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर्यटकों की आवाजाही बड़े और स्थानीय लोगों को व्यापार और रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें. यह बात स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को अपने निवास स्थान पर पैराग्लाइडिंग के सफल ट्रायल के मौके पर कही | बताते चलें कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की जंगलबेरी में राहुल नाम का एक पैराग्लाइडर विधायक राजेंद्र राणा से मिला था और उसने यहां पर पैराग्लाइड करने की इच्छा जताई थी जिस पर विधायक ने उसे उनके निवास स्थान से ट्रायल करने के लिए कहा, जिस पर मंगलवार को राहुल और उनकी टीम विधायक के निवास स्थान पर पहुंची और साइट का निरीक्षण करके उन्होंने यहां से सफल उड़ान भरी और सुरक्षात्मक तरीके से वापस यही पर आकर लैंडिंग की राहुल ने बताया कि यहां से पैराग्लाइडिंग का यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है यहां पर पैराग्लाइडिंग के अच्छे अवसर हैं इसलिए यहां पर इस स्थान को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाया जाना चाहिए विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल ने यहां पहुंचकर पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल किया है | लैंडिंग और टेक ऑफ दोनों ही सही रहे हैं उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक ऐसे स्थान है जहां से पैराग्लाइडिंग हो सकती है अगर ऐसा यहां पर होता है तो यह इलाके के लिए इलाके को गौरवान्वित करने वाली बात है ऐसा करने के बाद यहां पर पर्यटन और रोजगार के साधन बढ़ेंगे, टूरिस्ट यहां पहुंचेंगे और क्षेत्र का दीदार करेंगे| जिला मुख्यालय में उन्होंने एक विशेष बैठक में भाग लेना है जिसमें इस बात को भी उच्च अधिकारियों के आगे रखेंगे और उन्हें आशा है कि सुजानपुर क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग होगी यहां पर मानव परिंदे अठखेलियां करते हुए नजर आएंगे।
Box बताते चलें कि 2 वर्ष पहले केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर ने भी सुजानपुर के टिहरा राज महल के पास से पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल करवाया था और उन्होंने यहां पर पैराग्लाइडिंग हो इसके लिए निर्देश भी जारी किए थे लेकिन ट्रायल सफल होने के बावजूद यहां पर आज तक मानब परिंदे नहीं उड़े, वर्तमान में स्थानीय विधायक ने इस बात को अब उठाया है आने वाले समय में यहां पर मानव परिंदे उड़ते हैं या फिर यह केवल मात्र ट्रायल तक ही सीमित रहता है यह देखने वाली बात होगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights