भाजपा द्वारा खाली कर दिए सरकारी खजाने को भरने में जुटी सुक्खू सरकार: संजय सिंह चौहान

काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ड़ूहक स्थित राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए ! पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने माननीय अध्यक्ष से अनुमती लेकर सान्स्करितीक कार्यक्रम शुरू करवाया! इसी दौरान उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत भी की जिसमें उपलब्धियों एवं समस्याओं का विस्तृत वर्णन किया गया!

संजय चौहान ने इस अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अपनी क्षमता से भी बढ़ कर सभी क्षेत्रों में प्रगती पथ पर अग्रसर है विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक संवेदनशील है! उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर स्कूल को इंटरनेट माध्यम वैज्ञानिक अनुसंधानों और संस्थाओं के साथ जोड़ने का प्रकरण अपने सफल समाप्ति के चरण में है जिसके द्वारा प्रत्येक स्कूल वैज्ञानिकी और औधौगिकी जैसे शैक्षिक कार्यक्रमों से सीधे रूप से जड़ेंगे!

संजय सिंह चौहान ने अत्याधिक दुख जताते हुए कहा कि पिछ्ली भाजपा सरकार ने शिक्षा के नाम पर ना कोई पोलिस बनाई ना ही शिक्षा पर कोई ध्यान दिया और आज यह हालात हैं कि गिरावट इस प्रकार है कि राष्ट्रिय सतर पर हिमाचल का नाम काफ़ी नीचे गिर गया!उन्होँने आगे कहा कि यह यशस्वी मुख्यमंत्री का ही प्रताप है कि भाजपा द्वारा प्रदेश का खजाना के बाबजूद भी शिक्षा के लिए 9000 करोड़ का प्रावधान किया और उसका उचित इस्तेमाल भी शिक्षा के लिए ही किया! आज कई नये पाठ्यक्रम तैयार कर लिए गये हैं जिनमें तकनिकी शिक्षा एवं प्रौध्योगीकी के विषय हैं जिन्हें सीधे-सीधे प्री मैट्रिक कक्षा के पाठ्यक्रमों के साथ सीधे रूप से जोड़ दिया गया है!

अंत में संजय सिंह चौहान ने जिस प्रकार नशे का प्रचलन समाज में बढ़ता जा रहा है यह अत्यधिक चिंता का विषय है इस से ना केवल परिवार प्रभावित हो रहे हैं बल्कि पुरा समाज प्रभावित हो रहा है और सभी को नशाखोरी के खिलाफ़ बढ़ चढ़ कर भाग लेना पड़ेगा!

Spread the News
Verified by MonsterInsights