सुक्खू सरकार ने भरा खिलाडिय़ों में जोश, सुलह में बढ़ीं खेल प्रतियोगितायें: संजय सिंह चौहान


महिला खिलाडियों से संजय ने किया आगे आने के लिए आग्रह


“यह एक बहुत ही संतोषजनक बात है जब से हिमाचल में सुक्खू सरकार आई है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रेक्टिस योग्यताओं में भी बढ़ोतरी हुई है केवल सुलह विधानसभा क्षेत्र में ही अगर देखा जाए तो प्रतिदिन कोई ना कोई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है केवल यही नहीं हर दिन क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन वॉलीबॉल की कोई ना कोई ट्रॉफी या टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिससे जाहिर होता है खिलाड़ियों का मनोबल और हौसला दोनों ही बढ़ रहा है और यही बदलाव शिक्षा की किसी क्षेत्र में भी देखने में मिल रहा है” बोले संजय सिंह चौहान युवा कल्ब डूहक के मंच पर।


संजय सिंह चौहान ने कहा रझूं डूहक बोदा में जो भी टूर्नामेंट आयोजित हुए हैं उन में खिलाड़ियों का उत्साह देखने में मिला जो आज के समय में अत्याधिक आवश्यक है जिस प्रकार आज नशा खोरी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और हमारा युवावर्ग बेरोजगारी से हताश हो कर नशे की ओर बढ़ते जा रहे हैं उन्हें इस भयानक स्थिति से बचाने के लिए यह खेल कूद आयोजन अत्याधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्यूँकी इनके माध्यमों से खिलाड़ी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं जिससे भाईचारा भी बढ़ता है एवं समाज को सुदृढ़ होने में अत्यधिक बल मिलता है
संजय चौहान ने आगे कहा कि मेरा विनम्र निवेदन युवा क्लब आयोजन तथा महिलाओं से भी है कि वह आगे आए वह खेल कूद प्रतिस्पर्धा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि मैं केवल पूरे प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सुला विधानसभा का नाम रोशन हो सुला विधानसभा में महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महिला खेलकूदय प्राधिकरण का प्रस्ताव संपर्क जाएगा और मुझे विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री इस पर पुनः विचार कर सुबह को इस प्रकार का एक विशेष लाभ प्रदान करेंगे!
संजय सिंह चौहान ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक खिलाड़ी युवक एवं प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि नशा के खिलाफ़ आवाज उठाएं इस से पहले हमारा अपना कोई नशे की जद में आए नशा खोरी के खिलाफ कोई कदम उठाएं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights