दूल्हे ने स्वयंवर में तोड़ा धनुष, दुल्हन ने डाली वरमाला, यहां पर हुई त्रेतायुग जैसी अनोखी शादी

इस समय पूरा देश भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ है, ऐसे शादी समारोह में भी रामायण से जुड़े प्रसंग की लीलाएं देखने को मिल रही हैं. उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में बीते दिनों एक अनोखी शादी देखने को मिली. 31 जनवरी को हुई शादी में दूल्हे ने सीता स्वयंवर की तरह शिव धनुष को तोड़ा. बाद में दुल्हन ने उसके गले में वरमाला डाली.

समाजसेवी अर्जुन मुंदड़ा के बेटे वैभव की शादी की चारों ओर चर्चाएं हैं. शादी में भारतीय संस्कृति से जुड़ी परंपराओं का ध्यान रखा गया. स्टेज पर लड्डू गोपाल को अलग सिंहासन पर विराजित कराकर मांगलिक कार्यक्रम शुरू किए गए. वैभव ने स्टेज पर प्रतीकात्मक रखे शिव धनुष को भगवान श्री राम की तरह तोड़कर वैदिक मित्रों के बीच वरमाला की रस्म पूरी की.

शादी समारोह के दौरान देखने को मिला राममय वातावरण
पौराणिक परंपराओं के अनुसार संपन्न हुई शादी मेहमानों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही. वहीं, 11 पंडित बच्चों द्वारा मंत्रोपचार करते हुए वैवाहिक रस्में भी पूरी करवाई गईं. शादी में कई नामचीन मेहमान भी शामिल हुए और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद उन्हींं से जुड़े प्रसंग शादी समारोह में देखकर हर कोई शादी की रस्मों की तारीफ करता नजर आया. पूरे शादी समारोह के दौरान भी राममय वातावरण देखने को मिला. सभी मांगलिक कार्यों की व्यस्तता के बीच आध्यात्म से भी जुड़े हुए नजर आए.

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights