धरती की सबसे अमीर महिला, सदियों पहले थी 1200 लाख करोड़ की दौलत, दिखने में हुस्न परी, पर खून-खराबे में सबसे आगे

जब भी दुनिया की दौलतमंद शख्सियतों के बारे में जिक्र होता है तो बड़े-बड़े अरबपति उद्योगपतियों का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन, महिलाएं भी शोहरत और संपत्ति के मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं. फ्रांस की फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स, मौजूदा दौर में दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. इसके अलावा भी दुनियाभर में दौलतमंद महिलाओं की कमी नहीं है. लेकिन, क्या आप उस महिला के बारे में जानते हैं जो दुनिया की अब तक की सबसे अमीर महिला रही. इतना ही नहीं इस महिला को किसी जमाने में धरती की सबसे दौलतमंद महिला तक कहा जाता था. खास बात है कि इस महिला की संपत्ति आज के कई अरबपति उद्योगपतियों से ज्यादा है.

हैरानी की बात है कि दुनिया की इस दौलतमंद महिला का कोई बिजनेस नहीं था, फिर भी इतना पैसा कहां से आया? रईसी के मामले में आज का कोई अरबपति इनके आगे नहीं ठहरता है. यह महिला जितनी रईस थी उतनी ही क्रूर भी मानी जाती थी. आइये आपको बताते हैं आखिर कौन थी ये रिचेस्ट वुमेन?

कौन थीं ‘महारानी वू’?
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की महारानी वू धरती पर अब तक की सबसे अमीर महिला थीं. उनकी कुल संपत्ति 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई. भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 1200 लाख करोड़ होती है.

जितना पैसा उतनी क्रूर
महारानी वू, चीन के तांग राजवंश से थीं और इतिहास की सबसे अमीर महिला सम्राट थीं. इतिहासकार, महारानी वू को बेहद चतुर सम्राट बताते हैं, जिन्होंने सत्ता पर काबिज रहने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल किया. कुछ रिपोर्ट्स यह तक दावा किया गया कि अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए उन्होंने अपने बच्चों को खत्म करने तक की ठान ली थी.

शासनकाल में खूब फली-फूली अर्थव्यवस्था
दरअसल सम्राट की मृत्यु के बाद सत्ता महारानी वू के हाथों में आ गई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए वू ने अपनी क्रूर मानसिकता दिखाई. बताया जाता है कि इस महारानी ने शाही परिवार के 12 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.

Spread the News
Verified by MonsterInsights