यह है HRTC बस के हाल, छत से टपक रहा पानी, रेनकोट पहनकर बस चलाने को मजबूर हुआ ड्राइवर

एचआरटसीसी की खटारा बसों के कारण जनता के साथ ड्राइवर कंडक्टर भी परेशान हैं। बारिश का मौसम शुरू होते ही एचआरटीसी बसों में पानी टपकना शुरू हो गया है। टपकते पानी से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं तो वहीं ड्राइवर-कंडक्टरों को भी बरसाती पहनकर बस चलानी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को ठियोग में पेश आया है।

शिमला से पहलोग के लिए एचआरटीसी की बस जा रही थी। तेज बारिश से चालक की सीट पर पानी टपकना शुरू हो गया। टपकते पानी के कारण चालक को बस चलाना मुश्किल हो गया। ऐसे में सवारियों ने चालक की सीट के पीछे खड़े होकर छाता पकड़ा। जैसे तैसे चालक ने बस को ठियोग तक पहुंचाया। यहां पर चालक को बरसाती खरीदनी पड़ी। इसके बाद चालक बरसाती पहनकर बस को ठियोग से पहलोग के लिए ले गया।

न सिर्फ चालक की सीट बल्कि अन्य सीटों पर भी पानी टपकता रहा। इसके कारण अन्य यात्रियों को भी दिक्कतें पेश आई। साथ ही बस पानी से भर गई थी। एचआरटीसी बसों की खस्ता हालत पर एचआरटीसी की सेवाओं पर अब सवाल उठाने लगे हैं। खटारा बसों में बरसात के मौसम में पानी टपकता हैं तो सर्दियों में शीशे टूटे होने के कारण ठंड से लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं। गर्मियों में धूल मिट्टी लोगों को परेशान करती है।

बरसाती पहन कर बस चलाते हुए चालक की तस्वीर परिवहन निगम और सरकार दोनों की दशा बयान कर रही है । साथ ही ये भी बयान कर रही है कि हिमाचल सरकार किस प्रकार आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिस बस की छत के ये हाल है उस बस के अन्य पुर्जों की भी हालत खराब ही होगी और न जाने परिवहन विभाग ऐसी कितनी बसें सडक़ पर चला रहा है जो कभी भी बड़ा हादसा करवा सकती है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights