दिल्ली में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली करवाया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ एक विद्यालय में बम की धमकी का ईमेल मिला है। डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के विद्यालय में धमकी भरे ईमेल के पश्चात् हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी तहकीकात में जुट गई है।

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में ‘द इंडियन स्कूल’ को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस ईमेल में स्कूल में बम होने की बात कही गई है। बीआरटी रोड के बृजेश द्वारा इसको लेकर विद्यालय को ईमेल भेजा गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये ईमेल आज प्रातः 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ है। बम की धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के पश्चात् विद्यालय को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है तथा बच्चों को घर भेज दिया गया है। इस ईमेल के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, कुछ ही देर में दस्ता विद्यालय में पहुंच गया तथा गहनता से पूरे स्कूल की तहकीकात कर रहा है।

वही इससे पहले नवंबर 2022 में भी दिल्ली के विद्यालय को बम से उड़ाने का ईमेल प्राप्त हुआ था। जैसे ही विद्यालय को मेल मिला था, इसकी खबर पुलिस को दे दी गई, जिसके पश्चात् बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया। सावधानी को देखते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली कराया गया था। तत्पश्चात , एंटी बम स्कॉड ने अपनी कार्रवाई आरम्भ की थी। हालांकि विद्यालय में कोई बम नहीं प्राप्त हुआ था। साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ने बताया कि हम तहकीकात कर रहे हैं कि ये किसकी शरारत है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights