ऊना: गोदाम से रात में होती थी नकली शराब की सप्लाई, ईंट भट्ठे के नाम पर ऊना पहुंच रही थी स्प्रिट

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नकली होलोग्राम और मार्का स्टीकर के साथ पकड़ी शराब का भंडाफोड़ होने के बाद मामले से धीरे-धीरे परतें उठनी शुरू हो गई हैं। जांच में पता चला है कि शराब बनाने के लिए स्प्रिट जिला मुख्यालय के साथ लगते एक ईंट भट्ठे के नाम पर आ रही थी। यह खेल डेढ़ माह से चल रहा था। अभी तक मिलने साक्ष्यों से साफ है कि पूरा मामला नकली शराब बनाने से जुड़ा है।

हालांकि, औपचारिकता के लिए पुलिस आरएफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्प्रिट अवैध रूप से ऊना जिला मुख्यालय तक पहुंचाई जा रही थी। यह स्प्रिट ऊना से कहां भेजा जा रही थी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्प्रिट से भरे दस ड्रम बरामदगी से पहले भी दो बार इसी तरह की खेप ऊना पहुंची है। यह खेप भी ईंट भट्ठे के नाम पर मंगवाई गई थी। आरोपियों ने कुल चार बार स्प्रिट ऑर्डर किया। पहली बार बीते 15 अप्रैल को चार लाख से दस ड्रम स्प्रिट मंगवाए थे। इसके बाद 22 अप्रैल को भी स्प्रिट की खेप मंगवाई गई, लेकिन यह ऑर्डर रद्द कर दिया गया।

दोबारा 24 अप्रैल को स्प्रिट से भरे 20 ड्रम मंगवाए गए। इसके बाद बीते 30 मई को स्प्रिट से भरे 10 ड्रम ऊना पहुंचे। इन्हें पुलिस ने बरामद किया है। मंगवाई गई खेप के ई-वे बिल भी ईंट भट्ठे के नाम जारी हुए हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights