तमिलनाडु में छुआछूत का मामला: नारियल के कवच में पीने को दी चाय, दो गिरफ्तार

तमिलनाडु में बुजुर्ग महिलाएं मजदूरों के साथ छुआछूत करने का मामला सामने आया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत के अनुसार पीड़ितों को मजदूरी करने के दौरान नारियल के कवच में चाय पीने के लिए दी गई जबकि मालिक ने खुद चांदी के गिलास में चाय पी.

मामले के अनुसार धर्मपुरी जिले के मोरप्पुर के बगल में आर.गोपीनाथमपट्टी के पास पलायमपल्ली गांव से 5 अनुसूचित समुदायों की बुजुर्ग महिलाएं मजदूरी के लिए मरप्पनैकेनपट्टी गई. कहा जाता है कि वहां भुवनेश्वरन की कृषि भूमि में काम करते समय संपत्ति का मालिक इन 5 महिलाओं को नारियल के कवच में चाय परोस कर दिया गया. वहीं संपत्ति के मालिक ने चांदी के गिलास से चाय पी.

पीड़िता चेल्ली ने कंबाइनल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उसने कहा कि मजदूरी करने गई अनुसूचित जाति समुदाय की पांच महिलाओं को नारियल के कवच (लकड़ी जैसा नारियल का बाहरी भाग) में चाय पिलाकर अपमानित किया गया. इस शिकायत के आधार पर अरूर के पुलिस उपाधीक्षक जगनाथन के नेतृत्व में पुलिस ने चाय देने वाली धरनी और सास चिन्नाथाई दोनों के खिलाफ जांच की.

जांच के बाद धरनी और चिन्नाथाई के खिलाफ अत्याचार निवारण संशोधन अधिनियम 2015 के तहत एससी और एसटी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सलेम सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया.

Spread the News
Verified by MonsterInsights