फुल स्पीड में जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, अचानक आई तेज आवाज, रोककर देखा तो सिहर गया लोको पायलट

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22416) शुक्रवार को अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. दरअसल, दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) डाउन ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर पड़े आरसीसी के पिलर से टकराया, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इंजन से टकराने की वजह से तेज आवाज आई तो लोको पायलट ने ट्रेन रोक थी और अछल्दा स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने लोगों की मदद से स्लीपर को आनन-फानन में ट्रैक से हटवाया. हादसा दोपहर करीब 12:02 बजे पर हुआ. जांच में पता चला कि रेलवे ट्रैक पर बाउंड्री वॉल के लिए आरसीसी के पिलर को डंपर अनलोड कर रहा था. अनलोड करते समय एक आरसीसी का पिलर डाउन लाइन के किनारे जा गिरा. इसी बीच, दिल्ली से आ रही वंदे भारत ट्रेन का इंजन अछल्दा रेलवे स्टेशन के आउटर के पास पिलर से टकरा गया.

आरपीएफ ने डंपर को कब्जे में ले लिया
लोको पायलट ने अछल्दा स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. लगभग पंद्रह मिनट अछल्दा आउटर पर ट्रेन खड़ी रही लेकिन बड़ा हादसा होने से टला. सूचना पर मौके पहुंची आरपीएफ ने डंपर को कब्जे में ले लिया. करीब 17 मिनट बाद 12:19 पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को आउटर पर रोका
हादसे की वजह से नई दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया. कुछ ट्रेनें घसारा ब्लाक हट, साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रहीं. प्लेटफार्म की डाउन लूप लाइन पर मालगाड़ी को रोककर एक्सप्रेस गाड़ियों को निकाला गया.

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights