चंबा में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सुंडला-चौहड़ा मार्ग पर भलेई जीरो प्वाइंट के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा रविवार सुबह 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान मुहम्मद इकबाल (22) पुत्र गुलाम मुहम्मद, बशीर अहमद (34) पुत्र गुलाम मुहम्मद निवासी गांव बेलावाला तहसील मंडी जिला पुंछ जम्मू-कश्मीर और बशीर अहमद (34) पुत्र समद शेख निवासी गांव धन तह मंडी जिला पुंछ जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई। घायल गुलाम नबी (42) पुत्र सुल्तान मुहम्मद निवासी गांव बेलावाला डाकघर और तहसील मंडी जिला पुंछ जम्मू-कश्मीर का चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार चारों ठेकेदार के पास कार्य करने के लिए जा रहे थे। भलेई मंदिर से करीब दो सौ मीटर दूर भलेई जीरो प्वाइंट के समीप कार सुंडला चौहड़ा मार्ग पर जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उधर, एएसपी चंबा विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights