सिरमौर: विजिलेंस ने संगड़ाह में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा JE

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के ‘संगड़ाह’ में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने विकास खंड कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खारदिया मोड़ से पालर खड्ड तक सड़क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। इसका एस्टीमेट बनाया जाना था, लेकिन जेई की ओर से इसका काम लटकाया जा रहा था। लिहाजा, इसकी शिकायत विजिलेंस को की गई।  इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथ दबोचा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अंजुम आरा ने की है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights