हिमाचल कैबिनेट में OPS बहाली के अलावा जानें क्या लिए गए बड़े फैसले

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई हिमाचल कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में पुरानी पेंशन को विधिवत रूप से लागू करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही अगले माह से कर्मचारियों का न्यू पेंशन के तहत मिलने वाला शेयर बंद कर दिया जाएगा. वहीं, प्रदेश के सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में लेक्चरर के 530 पदों को बरने की मंजूरी प्रदान की गई. ये पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे.

कैबिनेट ने आम जनता की सुविधा के लिए एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम 2014 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं, कैबिनेट ने निर्धारित वेतन पर भर्ती के लिए भर्ती एवं पदेन्नती नियमावली के नियम-4 एवं नियम 15-A के अंतर्गत उपयुक्त संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति भी प्रदान की गई. सरकार द्वारा अनुबंध सेवा की अवधि एवं वेतन को समय-समय पर अधिसूचित किया जाएगा…कैबिनेट के अन्य अहम फैसलों को लेकर सुनिए क्या बोले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान..

Spread the News
Verified by MonsterInsights