देश के सबसे उंचे स्कूल में पहली बार बजी फोन की घंटी, मुद्दतों बाद मिली सुविधा

लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के जिला के समदो बोर्डर के पास देश में सबसे अधिक उंचाई पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय लरी में फोन की सुविधा शुरू हो गई। अपने घरों से दूर आवासीय स्कूल में अध्ययनरत 200 विद्यार्थी अब अपने अविभावकों से किसी भी समय बातचीत कर सकते हैं। समुद्रतल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर समदो बोर्डर से लगभग 12 किमी दूर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय लरी स्थित है।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में पड़ने वाले इस स्कूल में केंद्र सरकार ने दूरभाष की सुविधा उपलब्ध करवाई है। स्कूल में गत रविवार से ही फोन सेवा चालू हुई है। विद्यार्थी एक चिपनुमा कार्ड की मदद से अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे।

गौरतलब है कि स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को मोबाइल फोन अपने साथ रखने की इजाजत नहीं है। जरूरत पडने पर विद्यार्थी अध्यापकों के मोबाइल फोन से अपने अविभावकों के साथ बातचीत करते आए हैं, लेकिन अब स्कूल के हॉस्टल में लगे फोन के जरिए बच्चे अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे। हालांकि अविभावक खुद बच्चों को फोन नहीं कर सकते हैं। फोन के सिस्टम में पहले से ही बच्चों के माता-पिता के अलावा एक अन्य रिश्तेदार का मोबाइल नंबर फीड किया गया है।

इन फोन नंबरों को 1, 2 और 3 अंकों के बटन के साथ फीड किया गया है। जैसे 1 नंबर के बटन के साथ पिता का फोन नंबर फीड किया गया है तो 1 नंबर को दबाते ही बच्चे के पिता के मोबाइल में घंटी बजेगी। इन 3 फोन नंबरों के अलावा विद्यार्थी किसी चौथे नंबर पर कॉल नहीं कर सकता है, जबकि इस फोन सुविधा में केवल इनकमिंग कॉल की ही सुविधा रहेगी।

एक मिनट के कॉल के लिए एक रुपया चार्ज लिया जाएगा। जवाहर नवोदय स्कूल लरी के प्रधानाचार्य संजय राही ने बताया कि जवाहर नवोदय संगठन के निर्देश पर स्कूल में फोन की सुविधा शुरू की गई है। ऐलेन सिक्योर लाइन कंपनी ने फोन सुविधा प्रदान की है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights