सोलन जिला में बरसीं राहत की बूंदें, किसानों-बागवानों ने ली राहत की सांस

सोलन। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट वदली है। सुबह से ही प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। यहां बात करें जिला सोलन की तो यहां हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। बारिश के बिना सूखे की कगार पर पहुंच चुकी फसलों के लिए भी यह किसी संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही है। सोमवार को दोपहर बाद भारी बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई। पर्यटन नगरी कसौली के माल रोड़ पर ओलावृष्टि के बाद सड़कें पर बर्फ की तरह सफेद चादर बिछी नजर आई।

कसौली घूमने आए मैदानी राज्यों के पर्यटकों ने ओलावृष्टि से सफेद हुई सड़कों को अपने मोबाइल कैमरों में भी कैद किया। हालांकि कसौली क्षेत्र में रविवार शाम को तेज बारिश व ओलावृष्टि शुरू हुई जो सोमवार को भी रूक रूककर जारी।

सोलन जिला मुख्यालय के अलावा कसौली, कुठाड़, गढ़खल, धर्मपुर, दाड़लाघाट, अर्की, चायल, कंडाघाट, सुबाथू व बीबीएन में भी बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले काफी समय से किसान-बागवान बारिश की आस में थे। बारिश व बर्फबारी न होने से जहां फसलों व फलदार पौधों को चिलिंग आवर्स कम मिले वहीं प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों में भी पानी की कमी आ गई थी।

Spread the News