35वीं सीनियर और 19वीं जूनियर नेशनल कोर्फ वॉल चैंपियनशिप के लिए ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के मयंक और ऐनी को शुभकामनाएं

खेल में हार जीत सिर्फ एक परिणाम है
महत्वपूर्ण है आपके प्रयास और संघर्ष का अनुभव

हमीरपुर(राजेश खाना) : 35वीं सीनियर और 19वीं जूनियर नेशनल कोर्फ वॉल चैंपियनशिप 17 से 20 मार्च तक शारदा यूनिवर्सिटी आगरा यूपी में आयोजित होने जा रही है. ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के मयंक और ऐनी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन खेल में आपके वर्तमान स्तर को काफी उन्नत करेगा। मानसिक रूप से बढ़ावा देगा और जीवनभर का अनुभव देगा। यह एक ऐसा खेल है जिसमें सटीकता और फोकस की आवश्यकता होती है। मयंक और ऐनी इस प्रतियोगिता के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।लेकिन खुशी की बात यह भी है कि इन बच्चों ने यह प्रतियोगिता अपने स्कूल में जिला स्तर पर खेली है।

यह इस प्रतियोगिता से अच्छी तरह से वाकिफ है और वहां जाकर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गौरवपूर्ण बात है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे हैं। हम सभी चाहते हैं कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने स्कूल ,मां-बाप और शहर का नाम रोशन करें। हम सब की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights