कुलेकशन सेंटर कम सेटलाइट ऑफिस जायका चौंतड़ा में उत्पादों का हुआ विमोचन

चौंतड़ा(वीरेंद्र योगी)- छोटे छोटे प्रयास ही आने वाले कल को सुनहरा भविष्य देंगे ये शब्द बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जिला परियोजना आधिकारि ( डीपीएम) डा.बलबीर ठाकुर ने कुलेकशन सेंटर कम सेटलाइट ऑफिस जायका चौंतड़ा में बनाये जा रहे उत्पादों के विमोचन समाहरोह के दौरान कहे। उन्होंने किसानो व् सभा में उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए सेंटर में चल रही गतिविधियों की सराहना की।

उन्होंने सेंटर में निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे नमकीन,आम्बला बड़ी ,मठी, नमकीन मटर का स्वाद भी चखा व खरीददारी भी की। उन्होंने प्रदर्शनी में रखे गए उत्पादों का अवलोकन करते हुए सलाह दी की आप के उत्पाद बहुत बढ़िया है आप लोग इस की पेकिंग और ब्रांडिंग को थोडा और बहेतर बनाये साथ उन्होंने कहा की मेरी और से जो भी सहायता हो सकेगी करें।

उन्होंने मांगों पर कहा की आप लिखित रूप से हमें अपनी मांगो का पत्र कार्यलय में भेजे हम तुरंत उस पर कारवाही कर आप की सहायता करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को ऑर्गनिक खाद्य पदार्थो को ही इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि सब स्वस्थ व् निरोग रहे। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सेंटर के संचालक विनोद बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेंटर में बर्तमान में चल रही गतिवधियो से अवगत करवाया और भविष्य की अपनी योजनाओ की रूप रेखा भी सब के सामने रखी।

उन्होंने बताया की हमारे सेंटर में अभी जो खाने के ओर्गेनिक उत्पाद है जैसे सेमियां,शेपो बड़ी, आबला बड़ी, नमकीन, विभिन्न प्रकार की चिप्स, आचार इत्यादि उत्पाद तेयार कर इनकी पेकिंग व् ब्रांडिंग कर मार्किट कर रहे है। इस के अलावा होम क्लीनिंग प्रोडक्ट जैसे टॉयलेट क्लीनर,बाथरूम क्लीनर,फ्लोवेर क्लीनर ,हैण्ड वाश, ग्लास क्लीनर ,डिश वाश, कपडे धोने आधी प्रोडक्ट भी बनाकर मार्किट में बेचे जा रहे है। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आ रहा है तो इस लिए धोलाधार वोमेन फेडरेशन सेंटर में ओर्गेनिक होली कलर भी भरी मात्र में तेयार कर मार्किट में भेज रहे है जिस किसी को ओर्गेनिक कलर चाहिए वह संपर्क कर सकते है।

समारोह में जायका द्वारा बनाये गए फेस-1 व् फेस -2 के केवीए प्रधान व् किसानो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आपको बता दें कि समरोह में जायका सेंटर के अंतर्गत बनाई गई धोलाधर वोमेन फेडरेशन की प्रधान बबिता देवी, सचिव सीमा बिष्ट ,अलका देवी. अनीता व् अन्य सभी सदस्यों ने मिल कर इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

इस अवसर पर समारोह में उपस्थित बी पी एम् डा. अश्वनी कुमार व् प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने भी संबोधित कर अपने सुझाव रखे। इस मौके पर डा. सोनल गुप्ता (एसएमएस) जायका मंडी, डा. अश्वनी कुमार (बी पी एम) सरकाघाट ,सोनू शर्मा जायका मंडी, प्रधानाचार्य चौंतड़ा कल्याण ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the News