एस्पायर एकेडमी के अमृत कौशल JEE Mains 1st चरण में बने हिमाचल topper

हमीरपुर(राजेश खाना ): एस्पायर संस्थान ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए रखते हुए एक बार फिर से JEE Mains परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। NTA ने 13 फरवरी को JEE Mains की पहले चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें एस्पायर एकेडमी के अमृत कौशल ने 99.75 % tile हासिल करके पूरे हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया।

इसके अलावा एस्पायर एकेडमी के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। एकेडमी की विशुदा Sood ने 99.43, सिधांत शर्मा ने 98.63, Vanshika शर्मा 98.44, लक्ष् गुप्ता 98.44, यामिनी पॉल 98.13, वसु राघव 98, परिधि गुप्ता 97.63, शिवांग शर्मा 97.45, suryansh mokta 96.95, Sujal sharma – 96.95, अमनदीप Kaur 96.8, अनिरुद्ध 96.7, रोहित कुमार- 96.7, प्रेरित 96.68, धैर्य प्रताप सिंह 96.34, मानस मेहता 96.33, Munar chauhan 95.64, पर्व 95.59, रिद्धिमा 95.43, राहुल 95.4, शारदा 95.37

दिव्या ठाकुर-95.28, shardul- 94.94, सिद्धार्थ शर्मा 94.89, प्राची शर्मा- 94.87, पीयूष- 94.85, रितिक-94.76, Archita 94.76, अनुष्का शर्मा- 94.24, Mokshik 94.22, Alankriti 93.89, सानिया- 93.43, सुशांत वर्मा- 93.41, Ishita negi 92.91, Sushank 92.79, shivansh – 92.44, आयन वर्मा – 92.43, Chhavi-92.34, निष्ठा महाजन 91.74, Ridhi – 91.53, Divyansh 91.3, Vanni – 90.73, वैशाली-90.6, हार्दिक कश्यप- 90.2, Hiyansh कश्यप- 90.1 और Daljeet -90 % tile हासिल किए।

एस्पायर एकेडमी के 132 छात्रों में से 53 छात्रों 90 से अधिक % tile हासिल किए है और 65 छात्रों का देश के प्रसिद्ध कॉलेज IIT और NIT के लिए चयन सम्भावित है।

इस उपलब्धी के लिए संस्थान के निर्देशक योगेन्द्र मीना ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाईयाँ दी और सफलता का श्रेय छात्रों के अथक प्रयास और अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया

Spread the News
Verified by MonsterInsights