नगरोटा विस क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बुनियादी ढांचा होगा सुदृढ़: RS बाली

नगरोटा तथा हटवास विद्यालयों के वार्षिक उत्सव में नवाजे मेधावी
नगरोटा स्कूल में लाइब्रेरी के लिए पांच लाख देने की घोषणा
हटवास स्कूल में बनेंगे स्मार्ट रूम, सांस्कृतिक गतिविधियों को दिए 70 हजार

नगरोटा बगवां (सुमित): पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के सभी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवास स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शिक्षकों को बच्चों की खूबियों व कमियों का आंकलन कर पढाई के तरीके में रचनात्मक बदलाव करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने में होती है बल्कि वे उनको सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights