BCCI Media Rights : वायकॉम 18 को मिले BCCI के मीडिया राइट्स, अब जियो दिखाएगा भारत के मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले 5 साल तक के मीडिया राइट्स रिलायंस समूह वाले वायकॉम 18 ने अपने नाम कर लिए हैं. सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक के नए चक्र के लिए बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स की नीलामी आयोजित की थी. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन अधिकारों को हासिल करने में वायकॉम 18 ने बाजी मारी. उसने इस रेस में चल रहे डिजनी-स्टार, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को अपनी बोली से पछाड़ दिया.

बीसीसीआई मीडिया अधिकार पैकेज

पैकेज ए: टेलीविजन अधिकार 20 करोड़ रुपये प्रति गेम (भारतीय उपमहाद्वीप)
पैकेज बी: डिजिटल अधिकार 25 करोड़ रुपये प्रति गेम (भारत और बाकी देश)

डिज़्नी स्टार ने पिछली बार 2018 में पर मैच 60 करोड़ रुपये के हिसाब से मीडिया राइट्स हासिल किए थे. हालांकि इस बार कंपनियों के टेंडर में कम दिलचस्पी दिखाने के बाद बीसीसीआई ने इसकी कीमत घटाकर 45 करोड़ रुपये पर मैच कर दी है. हालांकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ हाई-प्रोफाइल खेलों को देखते हुए, बीसीसीआई को बड़ी बोली की उम्मीद थी. भारत अगले चक्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैच खेलेगा.

Spread the News
Verified by MonsterInsights