पुलिस कांस्टेबल प्रश्नपत्र लीक मामले में अब एसआईटी से पूछताछ करेगी सीबीआई

कांस्टेबल प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई अब एसआईटी से भी पूछताछ करेगी। भाजपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए इस मामले की जांच के लिए पुलिस एसआईटी गठित की है। अब तक सीबीआई प्रश्नपत्र तैयार करने वाली और प्रिंटिंग कमेटी से पूछताछ कर चुकी है। इन पुलिस अधिकारियों को सीबीआई ने चंडीगढ़ सीबीआई कार्यालय बुलाया था, कुछ पुलिस अधिकारियों को प्रश्नावली भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के 1,334 पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

6 मई को यह परीक्षा विवादों के बाद रद्द हो गई। पुलिस और सीआईडी ने मामले दर्ज किए तो 31 मई को पांच आरोपियों की पहली बार गिरफ्तारियां हुईं। 181 लोगों के खिलाफ कांगड़ा, शिमला और मंडी में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। पुलिस भर्ती के तार राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश तक जुड़े हैं। नेपाल सीमा से भी एक आरोपी को पकड़ कर लाया जा चुका है। पूर्व भाजपा सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंपा था। अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights