जयराम ने प्रशासन पर उठाए सवाल

नालागढ़ में पुलिस की लापरवाही से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इससे जनता में रोष स्वाभाविक है। सिरमौर में पुलिस राह चलते युवकों पर प्रहार करती है। न सरकार, न प्रशासन, काई व्यक्ति गौर नहीं करता और कानून व्यवस्था बिगड़ने लगती है। ऊना में दिनदिहाड़े चाकू मार दिया। शिमला में झगड़ा होता है, सिर फूटते हैं और सरकार के मंत्री झगड़े में घी डालने का काम करते हैं।

‘कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार में अबतक 40 हत्या’

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह अव्यवस्था स्टेट स्पांसर्ड है। सरकार के लोगों की ओर से प्रदेश की शांति को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर  ने कहा कि भाजपा का मानना है कि सरकार कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों से भागने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें आपस में लड़ाने में लगी है और प्रदेश की स्थिति को बिगाड़ रही है। कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल में 40 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं।