सुलह: बूथ स्तर से शुरू किया संजय चौहान ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

लोक सभा चुनाव प्रचार में उजागर की जाएंगी केंद्र की विफल नीतियाँ: संजय सिंह चौहान

सुलह: आज संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुलह के पंचायत के दो बूथों में बैठक कार्यक्रम का की शुरुआत की तथा सरकार की गतिविधियों के बारे में ठोस जानकारियां दीं! संजय सिंह चौहान ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों की जो भी समस्याएं थीं उनके सहजता व गंभीरता से सुना तथा उन्हें यथासम्भव मौके पर ही निपटारा कर दिया कुछ समस्याओं का विवरण संबंधित अधिकारियों को भेज कर निर्देश भी दिए कि इनका हल प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जाए।

गौरतलब है कि जनता द्वारा बतायी गयी समस्याएं यह समस्याएँ एक लंबे समय से लंबित हैं और संजय चौहान ने दुःख जताते हुए कहा कि पूर्व भाजपा के विधायक और अभी वर्तमान विधायक यदि अपने घर की समस्या नहीं सुलझा पाए तो पूरी विधानसभा की प्रगति का क्या मापदंड है वह स्पष्ट  दिख रहा है।

सुलह: बूथ स्तर से शुरू किया संजय चौहान ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम https://youtube.com/shorts/mtd_xrTaKow?feature=share

अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि केंद्र नेतृत्व द्वारा रथ यात्रा के अलावा प्रगति की कौन-सी योजना इस विधानसभा को लाभान्वित कर रही है! जब इस विधानसभा पर आपदा आयी तो भाजपा के विधायक घर से बाहर नहीं निकले! उन्होंने आगे कहा इसी मंच से आज पूछा जाता है कि 15 लाख का झूठा वायदा कर क्यूँ जनता को गुमराह किया जा रहा है केंद्र से ऐलान किया गया था कि 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा उस के उल्ट हमारे देश के प्रहरियों की भी सेवाओं की अवधिया कम कर दी गईं! महंगाई आज मुँह खोल कर हर एक गरीब और मोहताज को निकलती जा रही है क्यूँ नहीं इस पर अभी तक लगाम लगाई गई।

संजय सिंह चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा सरकार आपके गांव द्वार के ही अंतर्गत लोक सभा चुनावों की तैयारी को लेकर हर बूथ पर बैठक की जाएगी और कांग्रेस पार्टी का जो लक्ष्य है जनता की को पूरा किया जाएगा और संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जाएगा! उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा में प्रतिदिन दौरा करने से जो भी जनता की समस्याएं सामने आ रही है उन्हें सुलझाया जा रहा है! चाहे वो लोक निर्माण संबंधित हों या स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हो! लंबे समय से चली आ रही डाक्टरों की समस्या भी सिविल अस्पताल भवारना में दो नए डाक्टरों की नियुक्ति कर सुलझा दी गई है! उन्होंने अंत में कहा जब से हिमाचल में सुक्खू सरकार आई है सुलह विधानसभा प्रगति के राह पर अग्रसर है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights