चंबा की सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में आग की घटना, 3 घरों को नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के अंतर्गत आने वाली चुराह विधानसभा क्षेत्र के सनवाल पंचायत के चाचूल गांव में रात करीब ढाई बजे आग की घटना सामने आई. बता दें कि रात के समय आग लगने से तीन घर इसकी चपेट में आ गए. जिसमें घरों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है. पूरी जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.

वहीं, चुराह प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. हालांकि चुराह उपमंडल के एसडीएम जोगिंदर पटियाल ने कानूनगो और फील्ड एजेंसी को रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है, ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

वहीं, दूसरी ओर उपमंडल चुराह के एसडीएम जोगिंदर पटियाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि रात को करीब ढाई बजे अचानक चाचूल गांव में आग लगी है और आंशिक रूप से तीन घरों को नुकसान हुआ है. जिसके चलते पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है. उन्होंने बताया है कि फील्ड एजेंसी को कहा गया है कि पूरी घटना की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कार्यालय में प्रेषित करें ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके.

Spread the News
Verified by MonsterInsights