आपदा के समय में भी चट्टान की तरह डटे रहे मुख्यमंत्री सुक्खू: डॉ पुष्पेंद्र

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का हमीरपुर दौरा सौगातो भरा रहा है। यह बात हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर जिला में आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को आपदा राशि खुद हमीरपुर पहुंचकर आवंटित कर सुनिश्चित किया कि प्रत्येक आपदा ग्रस्त परिवार को मदद सुनिश्चित की जा सके। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हमेशा वह कहते आए हैं कि मुख्यमंत्री ने आपदा के समय चट्टान की तरह खड़े होकर उसका मुकाबला किया और हिमाचल वासियों के हितों की सुरक्षा की, यह ठीक उसी तरह है जब महादेव की नगरी केदारनाथ में आपदा आई थी तो भगवान भोलेशंकर जी ने एक बड़ी चट्टान को हमारे आस्था के मंदिर केदारनाथ के पीछे खड़ा कर दिया था और उस पवित्र चट्टान ने हम सब की आस्था के प्रतीक केदारनाथ मंदिर की रक्षा की थी।

हिमाचल वासियों के हित सुरक्षित करने के लिए उन्होंने 4500 करोड रुपए का पैकेज देकर केंद्र सरकार को भी बता दिया के हिमाचली और हिमाचलीयत को बचाने के लिए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की सुख सरकार सक्षम है। डाक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री का हमीरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए हमीरपुर की बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए 20 करोड रुपए, नेरी में चल रहे हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय में छात्रावास के लिए 3 करोड रुपए देने के लिए, और हमीरपुर वासियों की चिर प्रतीक्षित मांग हमीरपुर में स्टेट ऑफ़ दी आर्ट बस अड्डा बनाने के लिए पहली किस्त 2 करोड रुपए जारी करने के लिए धन्यवाद किया।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights