हिमाचल: पैसा दोगुना करने ही नहीं, मोटापा कम करने के नाम पर भी कंपनियां दे रहीं झांसा, कार्रवाई के आदेश

हिमाचल प्रदेश में पैसा दोगुना करने ही नहीं, मोटापा कम करने और कई तरह के उत्पाद बेचने के नाम पर कई कंपनियां लोगों को झांसे में ले रही हैं। कई मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को ऑनलाइन ठगने का जरिया बना लिया है। कई एजेंट उत्पाद बेचकर लोगों की चेन बना रहे हैं और कमीशन से लाखों रुपये कमा रहे हैं। पुलिस के पास ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ऐसी फर्जी कंपनियों, फर्मों के संचालकों और एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्रिप्टोकरेंसी, बद्दी की फाइनांस कंपनी, जिला मंडी में हुए फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में आरोपियों ने ठगी कर हजारों लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। कई फर्में एमएलएम यारी मल्टी लेवल मार्केटिंग के तहत काम कर रही हैं और निवेश करवाने तथा नए लोगों को जोड़कर आकर्षक उपहार देने का झांसा दे रही हैं। इसमें एजेंटों को अच्छी खासी कमीशन मिल रही है। पुलिस मुख्यालय ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये ठग इतने शातिर होते हैं कि पांच मिनट में लोगों को झांसे में ले लेते हैं। लालच और हाई रिटर्न के चलते कोई भी आसानी से इनके झांसे में आ जाता है और लोग जीवनभर की पूंजी को पलभर में गंवा देते हैं। बद्दी में भी फर्जी फाइनांस कंपनी ने पहले लोगों को विश्वास में लिया, इसके बाद लोगों ने निवेश करना शुरू कर दिया। इसके बाद रातोंरात कंपनी ने दफ्तर बंद कर दिया। राजधानी शिमला में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां भी एक कंपनी ने लोगों को डबल पैसा देने का झांसा दिया, रातोंरात कंपनी भाग गई। जिला मंडी में फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में लोगों के करोड़ रुपये डूब गए हैं। मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में भी यही हुआ है। आरोपियों ने पहले लोगों को लुभावने सपने दिखाए। 11 महीने में कुछेक लोगों को पैसा डबल करके दिया, जैसे-जैसे लोग इसमें जुड़ते गए, आरोपी तो मालामाल हो गए, लेकिन निवेशक सड़क पर आ गए। पुलिस एसआईटी ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय ने जिला अधीक्षकों को फर्जी कंपनियों को संचालक और एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights