कांग्रेस सरकार आई थी व्यवस्था परिवर्तन करने लेकिन लोगों को बना डाला बेरोजगार: खुशहाल ठाकुर

पधर: मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन कांग्रेस सरकार ने क्रशर बन्द करने से काम कर रहे हजारों लोगों को बेरोजगार बना दिया । उन्होंने कहा कि क्रशर चलने से हजारों लोगों के चूल्हे चौके चलते थे लेकिन अब वो भी बन्द है ।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए दूसरी तरफ क्रशर बन्द कर दिए अब लोग कैसे घर बनाएंगे । उन्होंने कहा कि एक तरफ हिमाचल में आई आपदा से लोगों के घर इस आपदा में ढह गये अब लोगों ने घर बनाने है तो सरकार ने क्रशर बन्द कर दिए । लोगों को घर बनाने में आज रेत बजरी नही मिल रही है ।

उन्होंने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है बन्द क्रशरों को जल्द खोले ताकि लोगों के घर के कार्य चल सके । वही उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर भी सवाल उठाया है कि क्या ये अधिकारी निर्णय नही कर पा रहें हैं कि ये क्रशर लीगल है या अनलीगन । वही आपदा के समय मे भी सरकार ने बंदरबांट की है । वही उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों में आपसी तालमेल की कमियां है एक मंत्री कुछ कहता है दूसरा कुछ । क्रशर बन्द होने से सरकारी और निजी कार्य बन्द हो गए है ।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights