शिमला: चौपाल झिकनीपुल मार्ग पर कार खाई गिरी, एक की मौत, ड्राइवर घायल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से आये दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों में कितने ही लोगों की जान जा रही है. शिमला जिले के चौपाल के झिकनीपुल क्षेत्र का है, जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार दुर्घनाग्रस्त होकर खाई में गिरी, जो चौपाल की तरफ आ रही थी.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक ऑल्टो कार चिकनीपुल से चौपाल की तरफ आ रही थी. तभी कैंची मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल नेपाल निवासी सुपी धमाहे (35 वर्ष) को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल नेरवा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, घायल कार ड्राइवर मुकुंदराम शर्मा का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.शिमला में सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना ओर सड़कों की खराब हालत रही है. पुलिस आंकड़ो के अनुसार 70 फीसदी हादसे नशे और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हो रहे हैं. पुलिस लोगों जागरूक करने के लिए लगातार अभियान भी चला रही है. इसके बावजूद सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights