‘कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है…’ : पीएम मोदी

भोपालः मध्य प्रदेश में 240 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश में चुनावी प्रचार तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अलग-अलग जिलों में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी सबसे आज सतना, छतरपुर और नीमच में प्रचार करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले सतना जाएंगे और फिर छतरपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद सबसे आखिर में पीएम मोदी नीमच जाएंगे. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे के बाद राजस्थान भी जाएंगे.

बता दें कि बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुना, मुरैना और दमोह में रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. वहीं सीएम नितिश कुमार के बयान पर भी कड़ा प्रहार किया था. पीएम मोदी ने हजारों की संख्या में आई भीड़ से कई वादों को पूरा करने की गारंट भी दी थी. पीएम मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैली करने में जुटे हुए हैं.

Spread the News
Verified by MonsterInsights