टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में सात भारतीय, क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे को मिला 40वां स्थान

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा कर दी गई है। देश ने सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों की संख्या के साथ चीन को पछाड़ दिया है। इस रैंकिंग में 148 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में सात भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। सबसे अधिक 37 नई यूनिवर्सिटी भारत से शामिल हुई हैं। आईआईटी बॉम्बे 40वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान है। वहीं, चीन की महज चार यूनिवर्सिटी ने ही इस लिस्ट में जगह पाई है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली 46वें, आईआईटी मद्रास 53वें, आईआईएससी 52वें और आईआईटी खडग़पुर 61वें स्थान पर है। आईआईटी बॉम्बे ने शैक्षणिक प्रतिष्ठा (83.5) और नियोक्ता प्रतिष्ठा (96) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 में से 67.2 का समग्र स्कोर प्राप्त किया। इसने अन्य संकेतकों के अलावा संकाय-छात्र अनुपात (14.8), पीएचडी वाले कर्मचारी (100), और प्रति संकाय पेपर (95.7) में भी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे 149 वें स्थान पर है।

क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में शीर्ष पांच स्थानों पर क्रमश: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हैं।वहीं, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने रैंक-1 हासिल करके एशिया रैंकिंग लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया, उसके बाद हांगकांग यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन ने चौथा स्थान हासिल किया है। चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने छठा स्थान, चीन की फुडन यूनिवर्सिटी ने 7वां स्थान, दक्षिण कोरिया की योनसेई यूनिवर्सिटी ने आठवां स्थान हासिल किया। कोरिया यूनिवर्सिटी 9वें स्थान पर रही और चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ने 10वां स्थान हासिल किया। इस साल की क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया के कुल 856 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस साल की क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया के कुल 856 यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

Spread the News