गर्भ में पल रहे बच्चों को शिकार बना रहा कोरोना, 2 बच्चों का ब्रेन डैमेज

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावों पर शोधकर्ता शुरू से ही दावे करते रहे हैं. धीरे-धीरे उनकी बात सच साबित होती दिखाई पड़ रही है. अब पता चला है कि अमेरिका में कोविड पॉजिटिव गर्भवति महिलाओं के बच्चों का ब्रेन डैमेज पाया गया है. वे गर्भ के दौरान कोविड से संक्रमित हुई थीं और संक्रमण प्लेसेंटा में प्रेवश कर गया था.

पीडियाट्रिक्स जर्नल में एक रिपोर्ट छपी है, जिसमें मियामी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि बच्चों की माएं दूसरी तिमाही में संक्रमण का शिकार हुई थीं. 2020 में वे वैक्सीन आने से पहले डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुई थीं, जब संक्रमण अपने चरम पर था. शोधकर्ताओं ने दावा किया कि बच्चों को जन्म लेते ही दौरा पड़ा और बाद में भी उनमें कुछ शिकायतें देखी गई.

ब्रेन डैमेज के साथ जन्म लेने वाले दो बच्चों में एक की 13 महीने में मौत हो गई, जबकि दूसरे को होसपाइस केयर में रखा गया. मियामी विश्वविद्यालय में बाल रोग विशेषज्ञ और सहायक प्रोफेसर डॉ मर्लिन बेनी ने बताया कि कोई भी बच्चे कोरोना से संक्रमित नहीं थे. उनके शरीर में कोविड एंटीबॉडी पाया गया था. शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे पता चलता है कि गर्भवति महिलाओं के प्लेसेंटा और फिर बच्चों में संक्रमण प्रवेश कर सकता है. इससे बच्चों का ब्रेन भी डैमेज हो सकता है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं के प्लेसेंटा में संक्रमण के प्रमाण मिले हैं. बच्चों के ब्रेन में भी वायरस के निशान मिले, जिससे पता चलता है कि संक्रमण की वजह से ही ब्रेन डैमेज हुआ. गर्भवति रहते महिलाओं ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाई गई थीं. उनमें हल्के लक्षण पाए गए थे.

Spread the News
Verified by MonsterInsights