कांगड़ा-चंबा में साढ़े 15 लाख की साइबर ठगी

कांगड़ा-चंबा के दो व्यक्तियों से साढ़े 15 लाख की साइबर ठगी के दो मामले सामने आए है। शातिरों ने कांगड़ा के व्यक्ति को फोन पर झांसे में लेकर खाते से नौ लाख 68 हजार 416 रुपए निकाल लिए। इसके साथ ही चंबा के व्यक्ति को ऑनलाइन खाद की फ्रैंजाइजी लेना महंगा पड़ गया। शातिरों ने रजिस्ट्रेशन व एनओसी फीस सहित अलग-अलग एक दर्जन के करीब ट्रांजेक्शन से पांच लाख 73 हजार 405 रुपए ठग लिए है। इस संबंध में नोर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में मामले दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। जिला कांगड़ा के जवाली का जल शक्ति विभाग का कर्मचारी ठगी का शिकार हुआ है।

शातिर ने खुद को उनके घर टाइल का काम करने का हवाला दिया था और किसी अन्य व्यक्ति को एमर्जेंसी होने पर पैसे उनके अकाउंट से न भेजे जाने की बात कही थी। इस पर व्यक्ति ने 35 ट्रांजेक्शन से पौने दस लाख के करीब राशि भेज दी। वहीं, दूसरे मामले में चंबा के व्यक्ति ने ऑनलाइन खाद की फ्रैंचाईजी लेने के लिए सर्च किया था, जिसके बाद ऑनलाइन मिले मोबाइल नंबर से बात करने पर रजिस्ट्रेशन, एनओसी सहित अन्य औपचारिक्ताओं की फीस के नाम पर पांच लाख 73 हजार 405 रुपए की ठगी कर ली। नोर्थ जोन साइबर थाना धर्मशाला के एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि कांगड़ा व चंबा में दो मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। ठगी किए गए अमाउंट को फ्रीज करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों को पकडऩे के लिए भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights