Rajya Sabha Chunav 2024: सोनिया गांधी या फिर प्रियंका वाड्रा…क्या हिमाचल से लड़ेंगी राज्यसभा चुनाव?

देशभर में राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है. 27 फरवरी को इन सीटों पर चुनाव होंगे. बड़ी बात है कि हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है. यहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है और ऐसे में सियासी हलचल होने लगी है.

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की खाली एक सीट पर सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार  है और पार्टी के पास 40 सीटें हैं. इसी वजह से इन चर्चाओं को बल मिलता है. मौजूदा समय में हिमाचल की तीनों राज्यसभा की सीटें भाजपा के पास हैं. इनमें जेपी नड्डा, इंदू गोस्वामी और सिंकदर चौहान का नाम शामिल है. यह तीनों बीते भाजपा सरकार के कार्यकाल में यहां से चुने गए थे.

क्या कहते हैं सीएम

शिमला में न्यूज18 ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें राज्यसभा चुनाव की जानकारी मीडिया से मिल रही है. वहीं चुनाव को लेकर रणनीति पर सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर नोमिनेशन के बाद चुनावी रणनीति बनेगी औऱ जो हाईकमान के आदेश आएंगे, उसी तरह से कार्यवाही की जाएगी. वहीं, सोनिया गांधी या प्रियंका के हिमाचल से चुनाव लड़ने पर सीएम सुक्खू ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं हैं. उधर, राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान भी सामने आया है. प्रतिभा सिंह का कहना है कि प्रत्याशी के नाम पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी आलाकमान और सीएम से चर्चा के बाद ही फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोनिया या प्रियंका चाहें तो वह हिमाचल से राज्यसभा जा सकती हैं.

क्या है सियासी गणित

हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटें हैं, जिनमें से 40 सीटें कांग्रेस, 25 सीटें भाजपा और 3 सीटें निर्दलीय के पास हैं. फिलहाल, कांग्रेस के पास बहुमत है और ऐसे में यह करीब करीब तय है कि कांग्रेस प्रत्याशी ही राज्यसभा जाएगा. इससे पहले, आनंद शर्मा हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे हैं.

Spread the News
Verified by MonsterInsights