लोक सभा से पहले शुरू कर दिया जाएगा ढाटी पुल का निर्माण कार्य: संजय सिंह चौहान

सरकार आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह ने ग्राम पंचायत दनेई व ढाटी में जनता की समस्याएं सुनीं! स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधानों व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे! उन्होंने विवेकपूर्ण समस्याएं सुनीं जिन में लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग विद्युत विभाग कृषि विभा ग राजस्व विभाग किस समस्याएं अधिक थीं! गौरतलब है कि इनमें से अधिकांश समस्याएं पिछले कई वर्षों से लंबवत थीं जिन पर भाजपा सरकार के नुमाइंदा ने ना तो कोई सुनवाई की और ना ही विशेष ध्यान दिया लेकिन माननीय अध्यक्ष ने अपने ऊपर दी हुई जिम्मेवारी तथा माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के द्वारा जताए गए भरोसे की गरिमा को रखते हुए लगभग अधिकांश समस्याओं को तुरंत ही निपटा दिया गया !


संजय सिंह चौहान ने विशेष रूप से ढाटी पुल का निरीक्षण किया और जानकारी दी कि इस सन्दर्भ में उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को पहले ही विशेष आर्थिक पैकेज की माँग की थी जिसकी मंजूरी प्राप्त हो गयी है और 35 लाख की लागत से तकनीकी त्रुटि के कारण ग्रस्त हुए इस पुल का पुनर्निर्माण के लिए विभाग द्वारा कार्य अवार्ड कर दिया गया है तथा जल्द ही कार्य शुरू करने के आदेश भी दे दिए गए हैं! संजय सिंह चौहान ने आगे बताया कि तकनीकी त्रुटियों से व ठेकेदार को निजी लाभ देने के कारण स्थानीय विधायक ने इसके निर्माण पर ना कोई ध्यान दिया और न ही कभी निरीक्षण किया! इसी कारण 5 वर्ष की आयु से भी कम यह पुल पहले जनता के लिए खतरा बना रहा फिर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया! जब जनता ने विधायक महोदय से जवाब मांगा तो तो नदी ने रुख बदल लिया कह कर पला झाड़ लिया और मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा बांसों की रोकें लगवा दीं!
उन्होंने आगे कहा कि यह पुल वैसे भी एक लंबे समय से चर्चा का विषय रहा था क्यूँकी ना जाने कितने वर्षों तक इसका निर्माण कार्य धीमी गति से चलता रहा फिर कभी राजनीतिक द्वंद तो कभी पैसे की बलि यह पुल चढ़ा!


अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि अब जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है अब सुख की सरकार प्रगति की सरकार है इसलिए जल्द ही निर्माण कार्य सम्पूर्ण होने के पश्चात यह पुल पूर्णतया जनता को समर्पित कर दिया जाएगा!

Spread the News
Verified by MonsterInsights