चंडीगढ मेयर चुनाव में हुई धांधली पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला ऐतिहासिक,भाजपा की किरकिरी- बालक राम शर्मा

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चंडीगढ मेयर के चुनाव में बहुत बड़ी साजिश रचकर धांधली की गई जिसका सच का सच झुठ का झुठ करके बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचुड़ ने एक साजिश का भांडा फोड़कर कर देश में ऐतिहासिक फ़ैसला दिया है और जुबाब पुछने पर धांधली करने वाला हकलाकर जुबाब देने लगा जो बहुत ही शर्मनाक घटना है क्योंकि फुटेज सामने थे इससे भाजपाईयों की किरकिरी होने लगी और बिपक्षी दलों को बोलने का मौका मिल गया वह भी प्रूफ के साथ दिया गया ऐसे भ्रष्टाचारी लोंगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि इस तरह की राजनीति का लक्ष्य जीत हासिल करना है चाहे खरीद कर, डरा कर, या छल करके यह लोकतांत्रिक देश की जनता के लिए कलंक है सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी फंड की रोक लगाना लोकतांत्रिक ढांचे को सुधारने का अहम कदम है हम माननीय शांता कुमार का सम्मान करते हैं जिन्होंने इतना बोलने की हिम्मत दिखाई चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा का सिर नीचा हुआ है।
ऐसे लोग भाजपा के मित्र नहीं शत्रु हैं।
मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा है कि नगर निगम चंडीगढ़ के छोटे से चुनाव के कारण भारत में भाजपा का सिर नीचा हो रहा है सर्वोच्च न्यायालय से लेकर मीडिया में इसकी चर्चा है उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में जिन्होंने भी यह सब किया है वे भाजपा के नहीं हो सकते, उनके विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्रवाई होनी भाजपा को शीघ्र ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए
शर्मा ने बताया कि लोग कहते हैं कि देश राममय हो रहा है श्रीराम की नगरी अयोध्याजी पूरे विश्व का महातीर्थ बन गया है माननीय शांता कुमार ने कहा की देश प्रदेश में भाजपाईयों की किरकिरी हो रही है पार्टी को ऐसे भ्रष्टाचारी लोंगों पर गंभीरतापूर्वक कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ये जनता की मांग है माननीय पुर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एक दिग्गज निष्पक्ष नेता है वह सच बोलने की हिम्मत रखते हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights