कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, पुलिस जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के कब्जे से हथियार और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ताजा जानकारी मिलने तक इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सोमवार रात कुलगाम के हुवरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा अचानकी की गई गोलीबारी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान जारी है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights