Kangra : 20 दिन बाद भी दुबई गई कुठारना की युवती का नहीं मिला कोई सुराग

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के कुठारना गांव से दुबई गई युवती का करीब 20 से अधिक दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, जिला पुलिस ने युवती के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए ओमान स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखा है। पत्र में जिला पुलिस ने भारतीय दूतावास को एक मोबाइल नंबर भेजा है, जिसे ट्रेस करने का आग्रह किया गया है। युवत के परिजनों को जिस नंबर से वॉयस मैसेज आए थे, उसी नंबर को ट्रेस करवाने के प्रयास में जिला पुलिस जुटी हुई है।

ताकि युवती की सही लोकेशन पता की जा सके, जिसके चलते ओमान स्थित भारतीय दूतावास को जिला कांगड़ा पुलिस ने पत्र लिखा है। कुठारना की युवती 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से दुबई के लिए गई थी, लेकिन वह ओमान पहुंच गई। युवती के भाई रोहित के अनुसार उसकी बहन ने जिस एजेंट से वीजा लगवाया था, वह दुबई का था, लेकिन उन्हें ओमान भेज दिया गया। जहां से उन्हें उनकी बहन का वॉयस मेसेज मिला था, जिसमें उसने कहा था कि ये सब एजेंट की मिलीभगत है, उन्हें ओमान एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर रखा गया है। साथ ही उनके साथ सात से आठ अन्य युवतियां और भी हैं।

उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की लोकेशन ट्रेस करने के लिए ओमान स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर एक नंबर ट्रेस करने का आग्रह किया है। यह वही नंबर है, जिससे युवती के परिजनों को वॉयस मैसेज आए थे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights