खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में FIR: वर्ल्ड कप के दौरान मोदी स्टेडियम में आतंकी हमले की दी थी धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू के ख़िलाफ़ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच में हमले की धमकी दी थी। आतंकी पन्नू ने प्री-रिकॉर्डेड मैसेज वीडियो में कहा था कि पीएम मोदी शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वर्ल्ड कप के मैच हमारे टारगेट होंगे।

पन्नू ने धमकी भरे मैसेज में भारत-पाकिस्तान मैच को निशाना बनाने और अहमदाबाद स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की बात कही है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो का खुलासा खुद पन्नू ने किया है। बता दें, इससे पहले भी पन्नू ने 15 अगस्त और जी-20 समिट में गड़बड़ियां फैलाने की धमकियां दी थीं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया था।

पन्नू की धमकी भरे ऑडियो क्लिप के शब्द…

भारत में 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम से विश्व क्रिकेट कप की शुरुआत नहीं होगी। यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी। शिख्स फॉर जस्टिस खालिस्तान के झंडे के साथ अहमदाबाद में धावा बोलने जा रहा है। हम शहीद निज्जर हत्याकांड का बदला लेने जा रहे हैं। हम आपके मतपत्रों के विरुद्ध मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

अलग-अलग लोगों को भेजी गई ऑडियो क्लिप

अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरी एक ऑडियो क्लिप अलग-अलग लोगों को भेजी गई। इस ऑडियो क्लिप के अंत में धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गुरपतवंतसिंह पन्नू बताया है। गुरपतवंतसिंह पन्नू भारत राही खालिस्तान आंदोलन के नाम पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) नामक संगठन चलाने वाला मुख्य मास्टरमाइंड है। जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है।

5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। मैचों की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी। यहां पहला मैच पिछले विश्व कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights