अब टाट पर नहीं बैठेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे, 8,828 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार: संजय सिंह चौहान


प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर दी जाएगी भार मुक्त शिक्षा; तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए होगी एक ही पुस्तक

तीसरी कक्षा से संस्कृत अनिवार्य; पांचवीं कक्षा पढ़ाई जाएगी क्षेत्रीय भाषा



आज संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक बतौर मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल खोली के पारितोषिक समारोह में उपस्थित हुए।


इस समारोह का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष की अनुमति से किया गया रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ जिसके मध्य में पाठशाला के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस में उन्होंने अभी तक की उपलब्धियों का वर्णन किया।
संजय सिंह चौहान ने इस अवसर पर बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रदेश के स्कूलों में तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय शुरू होगा। प्रदेश में तीसरी कक्षा के करीब 62 हजार विद्यार्थी आगामी सत्र से संस्कृत विषय पढ़ेंगे।


उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने एस सी आर टी द्वारा नए पाठ्यक्रम तैयार करवाने के पश्चात निर्णय लिया कि तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए एक ही पुस्तक होगी। इसमें अलग-अलग विषय होंगे, जिन्हें कक्षा के हिसाब से पढ़ाया जाएगा। परीक्षा पांचवीं कक्षा में होगी, लेकिन तीसरी व चौथी कक्षा में इस विषय की मानीटरिंग के लिए विद्यार्थियों के टेस्ट लिए जाएंगे। विद्यार्थियों पर नए विषय का बोझ न पड़े, इसके लिए तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय की शब्दावली से शुरूआत होगी। पहला अध्याय शिष्टाचार व दूसरा परिचय होगा। इसमें संस्कृत भाषा में किस प्रकार से व्यक्तिगत परिचय रखा जाता है, के बारे में बताया जाएगा। तीसरे अध्याय में विद्यार्थियों को अक्षर ज्ञान दिया जाएगा।


संजय सिंह चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा और खेल कूद सुविधाओं को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं जिसके चलते शिक्षा पर 8,828 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, अब टाट पर नहीं बैठेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे।


उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन के हिसाब से नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं चाहे वह शिक्षा की आधुनिकीकरण हो या कम्यूटरीकरण उन्होंने आगे कहा कि निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा का वातावरण बच्चों को उपलब्ध करवाने के लिए सुक्खू सरकार अत्यंत प्रयत्नशील इसलिए हर एक विधानसभा क्षेत्र में राजीव डे बोर्डिंग पाठशाला खोलने के लिए प्रयत्नशील है।


अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि इस मंच से ऐलान किया जाता है कि नशे को लेकर सुलह विधानसभा क्षेत्र ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनायेगी और प्रशासन व पुलिस को सीधे तौर पर हिदायत है कि नार्को ऐक्ट तथा कोटपा ऐक्ट का सख्ती से अनुपालन किया जाए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights