हिमाचल: दुबई से 6,000 करोड़ का निवेश लाने के लिए 12 अफसर रवाना

प्रदेश सरकार ने हिमाचल में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कसरत तेज कर दी है। दुबई से करीब 6,000 रुपये का निवेश लाने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, हिमाचल उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा सहित 12 अधिकारियों और फार्मा कंपनियों के मालिक, कंसल्टेंट दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। हिमाचल में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में यह प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय दौरे पर दुबई गया है। इस दौरान 743 औद्योगिक घरानों के साथ बैठकें होंगी। फार्मा उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने का न्योता दिया जाएगा।

एक फरवरी तक प्रतिनिधिमंडल दुबई के दौरे पर रहेगा। प्रदेश सरकार का मानना है कि दुबई में अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी, कैप्सा हेल्थकेयर, लीडर हेल्थकेयर एफजेडसीओ, 3बी साइंटिफिक जीएमबीएच, निंगबो फोयोमेड मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी लिमिटेड, 3डी माइक्रोप्रिंट जीएमबीएच, 6जी हेल्थ इंस्टीट्यूट जीएमबीएच, बायोबेस मेहुआ ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, केयरस्ट्रीम हेल्थ एसए, ओलंपस एमईए एफजेड एलएलसी, इनवाकेयर एक्सपोर्ट, नेवेना लेसकोवैक, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, फ्रेसेनियस-काबी मिडिल ईस्ट एफजेड-एलएलसी, कार्ल जीस मेडिटेक एजी, एलेक्टा इंस्ट्रूमेंट एबी के अलावा अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं दौरा
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी दुबई जाकर उद्योगपतियों के साथ बैठक कर चुके हैं। अब प्रदेश सरकार की ओर से उद्योग विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। हिमाचल में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को कई रियायतें दी जाएंगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights