प्रकृति कौंडल ने जीता बेस्ट वॉक और बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड

प्रकृति कुंडल जो कि जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के बनखंडी की रहने वाली है उनको भारत का बहुत बड़ा मॉडलिंग का इवेंट मिस ग्लैमर क्वीन ऑफ़ इंडिया जिस की मीत संधू और अल्फा शाह के द्वारा 28 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित किया गया, उसमें स्पेशल गेस्ट और स्पेशल वॉक करने का आमंत्रण भेजा गया था जिसे कि आयोजकों और दर्शकों ने खूब सराहा ।

प्रकृति कौंडल के बारे में बता दें कि प्रकृति हिमाचल प्रदेश के बनखंडी की रहने वाली है और बहुत सारे खिताब हिमाचल प्रदेश के और हिमाचल प्रदेश के बाहर भी अपने नाम कर चुकी हैं और जैसे पहले से लगातार हिमाचल प्रदेश का नाम हिमाचल प्रदेश में और हिमाचल प्रदेश के बाहर रोशन करती आई है उसी कड़ी में एक और क्राउन बेटी प्रकृति कौंडल ने अपने नाम किया जिससे कि पूरे बनखंडी सहित हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है इस बारे में जब आयोजकों ने बेटी प्रकृति कौंडल से अपनी सफलता का राज पूछा तो उन्होंने इस श्रेय अपनी माता श्रीमती मोनिका कौंडल और पिता श्री विजय कुमार और गुरु सोनाली शर्मा को दिया बेटी प्रकृति कौंडल के बारे में बता दे कि वह आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट चैनल की ब्रांड एंबेसडर है और हिम जागृति मंच की ब्रांड परमोटर्स है

प्रकृति कौंडल के बारे में बता दें कि बह एंटरटेनमेंट के साथ साथ पढ़ाई में भी अब्बल है और पढ़ाई में भी स्कॉलरशिप अपने नाम किए हैं, सी के साथ डाकघर की दीन दयाल स्पर्श योजना को भी बेटी प्रकृति कौंडल ने अपने नाम किया है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights