जनमंच को लेकर सदन में बबाल, विपक्ष ने किया वॉकआउट

शिमला। हिमाचल विधानसभा में बुधवार को जनमंच कार्यक्रम बंद करने को लेकर जोरदार हंगामा हो गया। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के जनमंच को बंद करने के ब्यान पर विपक्ष बुरी तरह भड़क गया। इसके बाद सदन में दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हुई और विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सुक्खू सरकार जनता की समस्याएं सुनने के लिए अपनी योजना चलाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में 5 करोड़, 34 लाख खर्च करके सिर्फ 43,000 शिकायतों को निपटाया किया गया। 1905 शिकायतें अभी भी पेंडिंग है। विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर में सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित किया।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने 2 करोड़ रुपए अधिकारियों के लंच पर खर्च किए, जिससे यह लंच-मंच बन गया। उन्होंने कहा कि वह जनमंच के खुद भुक्तभोगी है। उन्होंने समस्या को उठाया और उन पर 506 का मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने योजना चलाई थी कि हिमाचल के दूर-दराज के लोगों को अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर शहर न आना पड़े। अधिकारी उनके क्षेत्र में जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। लोगों की सुविधा के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि वह इस पर पुनर्विचार करें।

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights