सोलन: मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

जिला सोलन के कसौली के गढ़खल गांव में मशरूम के सेवन से एक व्यक्ति की मौत गई जबकि तीन की हालत नाजुक है। तीनों को धर्मपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रैफर किया गया है। मशरूम का सेवन करने वाले प्रवासी मजदुर हैं। मृतक की पहचान पंचकूला के सुकेतरी गांव के रहने वाले 35 साल के नजाकत के तौर पर हुई है। वहीं अस्पताल में उपचारधीन मजदूर बिहार के चंपारण के रहने वाले है।

मंगलवार को प्रवासी मजदूरों ने सब्जी की दुकान से मशरूम, फूलगोभी और आलू लेकर गए थे। शाम को इसकी सब्जी बनाकर चावल के साथ खाई। देर रात इनमें से एक की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होने लगीं। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद इन चारों को CHC धर्मपुर में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान एक प्रवासी मजदूर ने दम तोड़ दिया।

वहीं, सोलन अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने कहा कि धर्मपुर से चार लोगों में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया हैं। उन्हें यहां प्रारंभिक उपचार दिया गया। हालत स्थिर होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मरीजों को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

 

Spread the News