विपक्ष को सत्ता के दौरान क्यों नहीं आई आउटसोर्स कर्मियों की याद: CM सुक्खू

हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को आउटसोर्स भर्तियों को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही सदन में स्थगन प्रस्ताव लाया। स्पीकर द्वारा इसकी इजाजत नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी के बाद वॉकआउट कर दिया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन से विपक्ष के वॉकआउट को गैर जरूरी करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल बीजेपी की सरकार रही लेकिन आउटसोर्स कर्मियों के लिए कुछ नहीं किया। विपक्ष को अब आउटसोर्स की याद आई है। विपक्ष ने उनका बजट भाषण नहीं सुना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आउटसोर्स और करुणामूलक नौकरियों पर विचार कर रही है। विपक्ष जब सत्ता से बाहर हुआ तब उन्हें ये याद आ रहा। विपक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वॉकआउट कर रहा है।

वहीं सीएम के सदन में उपस्थित न होने पर व राहुल गांधी के साथ सूरत कोर्ट जाने को लेकर विपक्ष के आरोपों के जवाब में सीएम ने कहा कि राहुल गांधी देश की सबसे पुरानी पार्टी के शीर्ष नेता हैं। जब परिवार में किसी पर विपदा आती है तो पूरा परिवार इकट्ठा होता है। पूर्व सीएम भी इस तरह जाते थे उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights