लॉक प्रिय सरकार बनी हिमाचल की कांग्रेस सरकार: राजेंद्र गर्ग

बिलासपुर(विनोद चड्ढा): हिमाचल की कांग्रेस सरकार लॉक प्रिय सरकार बन गई है। यह बात पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं के विधानसभा क्षेत्र के त्यून खास में लोगों की समस्याओं को सुनते हुई कही। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार स्कूल व कालेजों को बंद करने में लगी हुई है। मध्य सत्र में ही स्कूलों व कॉलेजों को डिनोटीफाई किया जा रहा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कल्लर स्कूल तथा संस्कृत महाविद्यालय डंगार को डिनोटीफाई कर सरकार यहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

सरकार के इन फैसलों ने बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। गर्ग ने कहा कि कल्लर स्कूल में जमा एक व दो की कक्षा में 20 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। लेकिन, इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस स्कूल को डिनोटीफाई कर यहां की जनता व बच्चों के लिए दुखदायी सौगात दी है। कांग्रेस सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कॉलेज स्कूल बंद करने से साबित हो गया है कि ये सरकार जनता विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का कर्तव्य है कि जो काम पिछली सरकार ने चलाये थे, उन्हें आगे बढ़ाये तथा प्रदेश में नये-नये विकास कार्य करवाये।

लेकिन, प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नये कार्य शुरू करवाना तो दूर, जो पुराने कार्य चल रहे थे, उन्हेें भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन डिनोटीफाई स्कूलों व कॉलेजों को दोबारा नोटीफाई कर बच्चों के भविष्य को अंधकार में जाने से बचाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है और पूर्व सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को डि-नोटिफाई करना ही इनका व्यवस्था परिवर्तन है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights