आयुष विभाग पालमपुर ने शुरू किया वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा अभियान

पालमपुर: आजकल भाग दौड़ भरी एवं एकांकीय परिवार व्यवस्था में जहां वरिष्ठ नागरिक अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं वही उनके मन में जीवन के प्रति उदासीनता की भावना भी पनप रही है | इसके लिए जिला उपयुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में 6 साप्ताहिक सेहत सेवा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ! इसी कड़ी में आयुष उपमंडल पालमपुर जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सेहत सेवा अभियान के तहत जिला उपमंडलीय आयुष अधिकारी के आदेश अनुसार उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी पालमपुर डॉक्टर वनिता शर्मा एवं स्थानीय नोडल अधिकारी डॉ राजेश शर्मा के निर्देशन में 11 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें योग संबंधी क्रियाएं भी सिखाई जा रही हैं | एवं जागरूकता वार्ता से उनके जीवन में आने वाली बीमारियों से बचने के टिप्स दिए जा रहे हैं|

इसी कड़ी मे आज आयुर्वैदिक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुलह मैं डॉक्टर स्मृति गौतम एवं डॉक्टर अमित द्वारा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सेहत जांच के लिए सेहत कैंप का आयोजन किया गया| इस कैंप में लोगों की शुगर एवं हीमोग्लोबन इत्यादि के टेस्ट फ्री में किए गए | इसके अतिरिक्त लोगों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओ के बारे में भी समझाया गया | जिसमे की लगभग 45 लोगों ने स्वस्थ लाभ लिया| एवं उपमंडल स्तर पर विभिन्न आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में चल रहे हैं स्वास्थ्य शिविरों में लगभग 371 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया|

इस स्वास्थ्य शिविर मैं आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी नितिन कपूर , योग गाइड अंकुश शर्मा एवं ज्योति द्वारा भी पूर्ण रूप से सहयोग किया गया

Spread the News