ईमानदारी आज भी जिंदा, सुरक्षाकर्मी को मंदिर के पास मिली सोने की चेन श्रद्धालु को लुटाई

कहते हैं कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है इसका उदाहरण माता श्री नयना देवी जी के दरबार में उस समय देखने को मिला जब मंदिर के सुरक्षाकर्मी एक्स सर्विसमैन फौजियों ने श्रद्धालुओं की ढाई तोले की चेन वापस की ।

मंदिर के सुरक्षा इंचार्ज बालक राम ने बताया कि यह सोने की चेन कुलविंदर सिंह एक्स-सर्विसमैन फौजी सुरक्षा कर्मी को मंदिर परिसर में स्थित बटुक मंदिर के पास मिली थी ।और फिर यह चेन काउंटिंग रूम में दानकक्ष में मंदिर कर्मचारी के पास जमा करवा दी गई। और जब इसके बारे में मंदिर से प्रसारण किया गया ।तो महिला श्रद्धालु चैन वापस लेने के लिए पहुंची और निशानी उससे पूछी गई फिर उसेे सोने की चेन वापस की गई

चैन सुरक्षा कर्मी कुलविंदर और मंदिर काउंटर इंचार्ज जीतराम ने श्रद्धालुओं को वापस की महिला श्रद्धालु का नाम था सुमन दीप कौर जो की चमकौर साहब जिला रोपड़ से माता के दर्शनों के लिए आई थी

मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया की मंदिर के सुरक्षाकर्मी और मंदिर के कर्मचारी अगर उन्हें कोई भी सामान मंदिर में मिलता है तो वह तुरंत इसका प्रसारण करवाते हैं और निशानी पूछकर कीमती सामान श्रद्धालुओं को वापस किया जाता है उन्होंने कहा कि इस ईमानदारी के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों पर उन्हें है नाज है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights